बस्ती, सितम्बर 19 -- बस्ती। हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस से एक देवरिया का युवक बभनान रेलवे के पूर्वी छोर पर गिर गया। ट्रेन से गिरते ही स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस सेवा से सीएससी गौर को भेजा गया। साथ ही इसकी सूचना स्टेशन मास्टर सहित आरपीएफ बभनान को दी गई। देर रात 9:23 बजे गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक बभनान रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर गिर गया। युवक को ट्रेन से गिरते स्थानीय लोगों ने देख लिया। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। युवक के कंधे के नीचे गंभीर चोट आई। स्थानीय लोग उसे उठाकर पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग संख्या 222ए पर ले आए और इसकी सूचना गेटमैन को दी। गेटमैन ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर बभनान व स्थानीय लोगों ने आरपीएफ बभनान को दी। स्थानीय ...