बस्ती, सितम्बर 12 -- बभनान (बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बभनान में युवक का शव गुरुवार देर रात फांसी के फंदे से लटकता मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। गुरुवार की देर रात गौर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बभनान में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब नगर पंचायत बभनान के लोहिया नगर वार्ड में स्थित आसरा आवास कॉलोनी में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटकने की सूचना पुलिस तक पहुंची। मौके पर पहुंची डायल 112 व बभनान पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मृतक की पहचान विक्की (30) पुत्र अशोक कुमार के रूप में हुई। इस बाबत चौकी प्रभारी बभनान अजय नाथ कनौजिया ने बताया कि सूचना मिली है। पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुंच रहा हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...