बस्ती, अक्टूबर 11 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बभनान के बस स्टैंड के पास ट्राई साइकिल पर एक दिव्यांग का शव घंटों पड़ा रहा। देर शाम किसी ने इसकी सूचना गौर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची गौर पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर परिजनों को सूचना दी। शुक्रवार को गौर थानाक्षेत्र के आदिशक्ति नगर वार्ड निवासी जनार्दन तिवारी (48) पुत्र इंद्राज जन्मजात दिव्यांग थे। उनका हाथ पैर काम नहीं करता था। वह बभनान-हर्रैया तिराहे पर टैक्सी स्टैंड पर ट्राई साइकिल पर ही पड़े मिले। यह बात क्षेत्र में आसपास तेजी से फैल गई। इसी बीच उनके गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने बताया की वह अपने घर पर अकेले रहते थे। इनके पिता की मौत तीन वर्ष पूर्व हो चुकी है। यह छह भाइयों में सबसे बड़े और अविवाहित थे। इनके अन्य भाई बाहर रहते हैं और वह घर पर अकेले रहते थे। शुक...