बस्ती, मई 30 -- बस्ती, निज संवाददाता। सुबह और दोपहर में मौसम की तल्खी के बाद शाम में आसमान में बादल छा गए। आंधी चली। उसके बाद बारिश हुई। बभनान क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से किशोर झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। गौर थानाक्षेत्र के मंसूरनगर गांव में करीब ढाई बजे बारिश के दौरान घनश्याम के घर पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से मकान के अगले हिस्से का छज्जा टूट गया और छत में दरार पड़ गई। बिजली की चपेट में आने से घनश्याम का 16 वर्षीय बेटा हिमांशु झुलस गया। आनन-फानन में उसे सीएचसी गौर पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घनश्याम ने बताया कि बिजली इतनी तगड़ी थी कि घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान फ्रिज, इनवर्टर, पंखा, कूलर खराब हो गए। घर की पूरी वायरिंग जल गई है। वहीं दूसरी ओर मानसून आने से पहले की बारिश से कही...