श्रावस्ती, दिसम्बर 18 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। आखिर चमारनपुरवा बभनपुरवा सड़क का फिर से निर्माण शुरू हो गया। हिन्दुस्तान ने इस सड़क की समस्या को अपने 16 नवंबर के अंक में प्रमुखता से उठाया था। जिसका संज्ञान लेकर विधायक ने सड़क निर्माण का प्रस्ताव किया और निर्माण कार्य शुरू हो गया। नानपारा गिरंट मार्ग से खान चौराहा से चमारनपुरवा गांव होते हुए बभनपुरवा गांव तक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। करीब दो दशक पहले इस सड़क का निर्माण मंडी परिषद की ओर से की गई थी। लेकिन अब सड़क की दशा खराब हो गई थी जिसके कारण इस सड़क से निकलना दूभर हो रहा था। लोगों की इस समस्या को देखते हुए हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से इस समस्या को उठाया था। लोगों की समस्या को देखते हुए खबर का संज्ञान लेकर श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय ने प्रस्ताव करके सड़क निर्माण कराने का निर्देश दिया थ...