गोंडा, जून 28 -- बभनजोत। खोड़ारे थानाक्षेत्र के दो अलग अलग गांवों से बहला-फुसलाकर दो किशोरियो को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है, पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई मे जुटी हुई है। क्षेत्र के एक व्यक्ति की तहरीर के मुताबिक उसकी पुत्री को ठाकुर निवासी लखीमपुर खीरी ने बहला-फुसलाकर 25 जून की सुबह पांच बजे भगा ले गया है। वहीं दूसरे मामले में पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर 26 जून की दोपहर करीब एक बजे मुन्ना उर्फ आशीष का साला भगा ले गया है। थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि दोनों मामलो में केस दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...