आरा, जनवरी 14 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। मकर संक्रांति पर प्रखंड के बभनगावा गांव स्थित संत श्री रामेश्वर बाबा खेल मैदान पर चूड़ा-दही भोज का भव्य आयोजन किया गया। नेतृत्व युवा महिला समाजसेवी सोनाली सिंह ने किया, जिसमें हजारों महिला-पुरुष, युवक-युवतियां और दूर-दराज के इलाकों से आये लोगों ने भाग लिया। बुधवार की सुबह करीब दस बजे से शुरू हुआ यह आयोजन देर शाम तक चलता रहा। समाजसेवी ने स्वयं उपस्थित रहकर लोगों का स्वागत किया और अपने हाथों से चूड़ा-दही परोसकर सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। आयोजन का उद्देश्य केवल भोज तक सीमित नहीं था, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे, समरसता और सांस्कृतिक परंपराओं को सशक्त करना भी था। सभी ने एक साथ पंगत में बैठकर प्रसाद रूपी चूड़ा-दही का आनंद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...