आरा, अगस्त 8 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। बड़हरा प्रखंड के बभनगावा गांव स्थित श्री ठाकुरबाड़ी व काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय झूलनोत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन भोजपुर की मशहूर और चर्चित गायिका करीना पाण्डेय और सबिता पाण्डेय पहुंचीं। दोनों ने मधुर गायन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके भजन व लोकगीतों पर श्रद्धालु कार्यक्रम समाप्त होने तक झूमते रहे। इन दोनों बहनों का गायन सुनने के लिए श्रोताओं की काफी भीड़ जुटी थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे चर्चित समाजसेवी सह उद्योगपति ने दोनों भोजपुरी महिला गायकों को अंगवस्त्र से सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की। झूलनोत्सव के दूसरे दिन मौर्या होटल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सह बखोरापुर काली मंदिर के अध्यक्ष बीडी सिंह की ओर से फीता काटकर भजन संध्या कार्यक्रम का उद्...