भागलपुर, जून 18 -- प्रखंड के बिहपुर थानाक्षेत्र के बभनगामा पंचायत के वार्ड नंबर आठ में विवाहिता काजल देवी की हत्या कर शव को छिपा देने के मामले में पुलिस प्रशासन के द्वारा मंगलवार को काजल के पति गौतम यादव को गिरफ्तार करते हुए शव की बरामदगी कर ली गई। वहीं शनिवार की रात हुई इस हत्या की सूचना प्रशासन को रविवार को तब हुई जब काजल के मायके से परिजन प्राथमिकी दर्ज कराने थाना पहुंचे। बिहपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परिवार के तीन लोगों को सोमवार को हिरासत में ले लिया था और पूछताछ शुरू कर दी थी। मामले में गिरफ्तार आरोपी विवाहिता के ससुर वासुदेव यादव, सास जनक नंदनी देवी और बुआ कैली देवी से बिहपुर थाना में मंगलवार को नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार ने पूछताछ की। इस मौके पर इंस्पेक्टर पवन सिंह और प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार भी मौजूद थे। वहीं ...