सीतामढ़ी, जुलाई 19 -- रीगा। थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। गुरुवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखो रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर लिया है। जानकारी के अनुसार गणेशपुर बभनगामा पंचायत के गनेशपुर गांव वार्ड नंबर 11 निवासी गुड्डू यादव के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने पीछे के दीवार के सहारे घुसकर लाखों रुपए मूल्य के संपत्ति की चोरी कर ली है। ज्ञात हो कि विगत दिनों गांव के गुड्डू यादव के पुत्र आलोक की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हुई थी। श्राद्ध कार्यक्रम में परिवार के लोग व्यस्त होने के कारण एक ही जगह सो गए। इसका लाभ उठाते हुए अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर 70 हजार रुपए नगद सहित तीन लाख रुपए मूल्य के जेवर की चोरी कर ली है। वही दूसरी ओर बभनगामा गांव वार्ड नंबर 2 के वार्ड सदस्य राजीव राम के घर में...