खगडि़या, जुलाई 11 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि सदर प्रखंड वभनगामा गांव के युवाओं का एक शिष्टमंडल किसान नेता धीरेंद्र सिंह टुडू के नेतृत्व मे जिला शिक्षा पदाधिकारी खगड़िया से गुरुवार को मिला। डीईओ से मिलकर खगड़िया सदर प्रखंड अन्तर्गत धुसमुरी विशनपुर मे अवस्थित मध्य विद्यालय में चल रहे उच्च विद्यालय की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि इस मध्य विद्यालय में वित्त रहित विद्यालय भी चलता है और मध्य विद्यालय के साथ उच्च विद्यालय को मर्ज कर दिया गया है। जहां छात्र व छात्राएं 13 सौ है। वही कमरा मात्र 7 है जमीन भी मात्र 5 कठ्ठा के लगभग है किसान नेता श्री टुडू ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि ऐसे में कैसे होगी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा? उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी खगड़िया को संज्ञान में देते हुए कहा कि उसी पंचायत के बभन्गामा मे मध्य विद्यालय है। जिसके पास डेढ़ विगह...