आरा, नवम्बर 7 -- बड़हरा, संसू। प्रखंड के बभनगांवा गांव स्थित आयुष्मान आरोग्य सेंटर का मूल्यांकन नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) के तहत केंद्रीय टीम की ओर से शुक्रवार को किया गया। मौके पर बड़हरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शिवशंकर कुमार, डॉ ऋचा और डीपीसी प्रेम रंजन मोदी के मार्गदर्शन में टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सीएचओ आरती कुमारी, एएनएम दुर्गा कुमारी और संगीता सिंहा ने मेहनत से मूल्यांकन कार्य को सफलतापूर्वक पूरा कराया। वहीं पिरामल टीम की शिखा मिश्रा ने भी अपनी सक्रिय भूमिका से टीम को सहयोग प्रदान किया। मूल्यांकन के दौरान आशा फैसिलिटेटर व आशा कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर गुणवत्ता सुधार में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...