आरा, अगस्त 6 -- -झूलनोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में कलाकारों ने भजन व गायन प्रस्तुत किया -धार्मिक आयोजन से सनातन धर्म के प्रचार- प्रसार में मिलता है मदद बड़हरा,संवाद सूत्र। प्रखंड के बभनगांवा गांव स्थित श्री राधे कृष्ण ठाकुरबाड़ी व काली मंदिर के प्रांगण में सावन के पवित्र मास में पांच दिवसीय झूलनोत्सव धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। आचार्य राजू पाठक और मंदिर के पुजारी दीनबंधु महराज ने मंदिर में स्थापित राधे कृष्ण, हनुमान, शंकर और काली की पूजा अर्चना कर श्री ठाकुर व लड्डू गोपाल को रंग बिरंगे फूलों और अत्याधुनिक रोशनी से सजाया गया। झूले पर बैठा पौराणिक परम्परा के अनुसार झूले झूलाया गया। झूले पर बैठे श्री ठाकुर जी के दर्शन के लिए देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मौके पर भजन संध्या का आयोजन किया गया था। उद्घाटन समाजसेवी सह उद्योगपति अ...