सुल्तानपुर, जुलाई 19 -- भदैंया, संवाददाता। युवा कांवरिया संघ पन्नाटिकरी कामतागंज ने शनिवार को अनूठी कांवर यात्रा निकाली। करीब 500 शिवभक्तों का जत्था सुबह 7 बजे आदि गंगा गोमती तट पर पहुंचा। बभनगंवा घाट से जल भरकर शिवभक्त 101 फीट लंबी तिरंगा कांवर के साथ जनवारीनाथ धाम की ओर बम भोले का जयकारा लगाते हुए निकले। युवा कांवरिया संघ के अध्यक्ष सूरज सिंह के नेतृत्व में शिवभक्तों ने 32 किलोमीटर की दूरी पैदल तय की। यात्रा का रास्ता कामतागंज, शंभूगंज और दुर्गापुर रोड होकर गुजरा। मार्ग में बभनगंवा, पन्नाटिकरी, कामतागंज बाजार, भरथीपुर, सकवा, शंभूगंज, तेरयें और चौकिया में स्थानीय लोगों ने कांवड़ियों का स्वागत किया। उन्हें भोजन, शरबत और पानी की व्यवस्था भी की गई। तीन दिन की मेहनत से तैयार की गई इस विशेष कांवर को सूरज सिंह, बब्लू जायसवाल, दिनेश जायसवाल, अन...