पलामू, जून 12 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के बभंडी पंचायत सचिवालय में बुधवार को हुई पंचायत स्तरीय स्वच्छता बैठक में स्वच्छता प्रबंधन की वार्षिक कार्य योजना तैयार की गई। जलसहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और महिला समूह की सदस्यों ने बैठक में सक्रियता दिखाते हुए सोख्ता निर्माण और माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर चर्चा करते हुए पंचायत भवन के पास भस्मक यंत्र (इन्सिनरेटर) के निर्माण की जरुरत बताया। मुखिया व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों से इसके लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे बभंडी पंचायत के मुखिया जितेन्द्र सिंह ने भष्मक निर्माण की मांग को ग्राम सभा में प्रस्तुत कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया। प्रखंड वॉश समन्वयक हरसू कुमार दयानिधि ने बताया कि पंचायत स्तर पर चल रहे जागरुकता अभियान से लोगों में स्वच्छता के प्रति संवेदनश...