पलामू, फरवरी 19 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। बीडीओ विश्व प्रताप मालवा के जारी निर्देश पर बुधवार को हैदरनगर प्रखंड की बभंडी पंचायत सचिवालय में पंचायत स्तरीय आमसभा मुखिया जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में की गई। जिसमें पंचायत सेवक शैलेन्द्र कुमार ने उपस्थित लोगों को बताया कि इस सभा में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पंचायत सेवकों को पंचायत सहायक के रूप में प्रभार देने व वित्तीय वर्ष 2025 - 2026 के लिये सबकी योजना - सबका विकास के तहत योजना का प्रस्ताव लेना है। उन्होंने बताया कि इस पंचायत के बभंडी, गोल्हना, ईंटवा, खरडीहा के पूर्व से कार्यरत पंचायत सेवक अरुण कुमार, पूजा सिंह, प्रदीप कुमार व छोटे लाल को हीसर्वसम्मति से पंचायत सहायक के पद का प्रभार दे दिया गया है। इससे पंचायत सचिवालय की सेवा में गति मिलने के साथ कई योजनाओं को लेकर त्वरित क्रियान्वयन में सह...