औरंगाबाद, नवम्बर 25 -- अंबा थाना क्षेत्र के बभंडीह खेल मैदान के पास एनएच-139 पर मंगलवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और पांच फीट नीचे खाई में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में दो लोग सवार थे, जो बाल-बाल बच गए। आस-पास के लोगों ने दोनों घायलों को कार से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना की सूचना मिलते ही अंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि कार अंबा से औरंगाबाद की ओर जा रही थी। किसी तरह असंतुलित होकर पलट गया। दोनों सवारों को मामूली चोटें आई हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि उपचार के बाद कार सवार की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस कार के नंबर प्लेट और दस्तावेजों के आधार पर पहचान सुनिश्चित करने में जुटी है। पुलिस ने बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपी...