रांची, मई 2 -- रांची, वरीय संवाददाता। जमीअतुल मोमेनीन चौरासी के नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद चुनाव मैदान में अब विभिन्न पदों पर कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। सदर पद पर मो मजीत अंसारी और मो जबीउल्लाह मैदान में डटे हैं। वहीं, सचिव पद पर नूर आलम और मो शमीम अख्तर, उपाध्यक्ष के पद पर अतिकुर्रहमान और मो रिजवान एवं कोषाध्यक्ष के पद के लिए अरशद जिया और सरताब आलम के बीच मुकाबला होगा। वहीं, फिरोज अख्तर बब्लू ज्वाइंट सेक्रेट्री के पद पर निर्विरोध जीत चुके हैं। मुख्य चुनाव संयोजक जुनैद आलम ने बताया कि सभी प्रत्याशियों के बीच गुरुवार को चुनाव चिन्ह का वितरण कर दिया गया है। तीन से दस मई तक प्रत्याशी चुनाव प्रचार करेंगे। हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा मुसाफिरखाना में 11 मई की सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान होगा। रांची और आसपास के ग्रामीण क...