बागपत, मई 23 -- ढिकौली गांव में अक्टूबर माह में हुई प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या के एक आरोपी को न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर लेकर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल बरामद की है। ढिकौली के पूर्व प्रधान जयकुमार के आवास पर प्रवीण उर्फ बब्बू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गांव के ही ज्ञानेन्द्र ढाका और अक्षय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। ज्ञानेन्द्र ढाका को दिल्ली से गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेजा गया था, जबकि उसका साथी अक्षय कौशांबी जनपद में तमंचा सहित पकड़ा गया था। अक्षय मूल रूप से किवाना, थाना कांधला, जिला शामली का निवासी है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने न्यायालय से अक्षय को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए हत्या में प्रयुक्त हथियार की जान...