नई दिल्ली, मार्च 7 -- बब्बर खालसा आतंकी संगठन का सक्रिय सदस्य लजर मसीह से कई घंटे की पूछताछ के बाद डीजीपी ने एक और खुलासा किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में ड्रग्स और वसूली का बड़ा अपराधिक नेटवर्क खड़ा हो गया है। इस नेटवर्क के जरिए ही आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश हो रही है। लजर ने ऐसे कई बिन्दुओं पर एसटीएफ के अफसरों को कई सनसनीखेज जानकारियां दी हैं। इन जानकारियों के आधार पर ही एसटीएफ आगे की पड़ताल कर रही है।डीजीपी ने दावा किया है कि पंजाब में लजर के गिरोह के कई लोग हैं। यह सभी नशे के धंधे में हैं। लजर ने भी मादक पदार्थों की तस्करी की है और इस समय उसके नेटवर्क से ही कई साथी यही अवैध काम कर रहे हैं। उसके मोबाइल फोन से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। एसटीएफ की साइबर लैब में इस मोबाइल का डाटा देखा जा रहा है। इसका विश्लेषण करने पर मिल...