नई दिल्ली, जुलाई 23 -- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बार फिर अपनी तेज-तर्रार कार्रवाई से आतंक के साये को चुनौती दी है। बुधवार को पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े एक वांछित अपराधी को धर दबोचा। इस शख्स की पहचान आकाशदीप के रूप में हुई है, जो कई संगीन मामलों में शामिल रहा है।ग्रेनेड हमले से दिल्ली तक हथियारों की तस्करी आकाशदीप का नाम पंजाब के बटाला में 7 अप्रैल को किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन पर हुए सनसनीखेज ग्रेनेड हमले से जुड़ा है। इतना ही नहीं, वह दिल्ली में अपराधियों को अवैध हथियारों की सप्लाई करने के गोरखधंधे में भी लिप्त था। सूत्रों के मुताबिक, यह शख्स आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में माहिर था और लंबे समय से पुलिस की रडार पर था।स्पेशल सेल की मुस्तैदी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अपनी सूझबूझ और कड़ी मेहन...