रामपुर, जून 10 -- क्षेत्र के गांव बब्बरपुरी समेत आसपास के छह गांवों के बाशिदों में तेंदुए की दहशत बरकरार है। वन विभाग के सेक्शन प्रभारी शील कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों से पिंजरा लगाने को अनुमति मांगी गई है। उन्होंने बताया कि तेंदुआ बार-बार जगह बदल रहा है। तेंदुए की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। अनुमति मिलने एवं लोकेशन ट्रेस होने पर पिंजरा लगाया जायेगा। क्षेत्र में एक बार फिर से तेंदुए ने दस्तक दे दी है। पहले तेंदुए ने रहमतगंज गांव में गोवंशीय पशु पर हमला कर मार डाला। उसके बाद तेंदुए ने बब्बरपुरी गांव में अब्दुल मन्नान के पालतू कुत्ते को निवाला बना लिया। तेंदुए की दस्तक से बब्बरपुरी, मानपुर उत्तरी, शिकारपुर, रहमतगंज, करीमपुर, धर्मपुर-उत्तरी आदि गांवों के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दिन छिपने के साथ ही ग्रामीण अपने बच्चों को ल...