सासाराम, सितम्बर 14 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्री गुरुदेग बहादुर पातिशाही जी के 350 वें शहीदी शताब्दी महासमागम की तैयारियों को लेकर ऐतिहासिक गुरूद्वारा चाचा फागुमल प्रबंधक कमेटी की बैठक हुई। बताया गया कि तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब द्वारा शहादत नगर कीर्तन का प्रारंभ 17 सितंबर को गुरुद्वारा गुरु का बाग पटना साहिब से प्रारंभ होकर देश भर में भ्रमण करते हुए आनंदपुर साहिब पहुंचेगी। इसी क्रम में तीन अक्टूबर को शहादत नगर कीर्तन का आगमन सासाराम में होना है। काफी चर्चा के बाद सभी इंतजाम को देख तैयारियों को लेकर पहुंचे टीम के सदस्य काफी संतुष्ट हुए। आगंतुकों का सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरु घर का सिरोपा देकर सम्मानित करते हुए सासाराम की गौरवमयी सिख इतिहास के साथ गुरु महाराज के ऐतिहासिक धरोहरों का भी दर्शन कराया गया। मौक...