बांदा, अगस्त 6 -- बांदा। संवाददाता सपा से विधायक विशम्भर सिंह यादव कमासिन ब्लाक अंतर्गत इटर्रा गांव पहुंचे। यहां बाढ़ के हालात जाने। साथ ही पीड़ितों में शिवदुलारी, उदयराज, शिवबली यादव, चुनकी, सुनीता देवी, राजरानी, तिजिया, ननकवा, दशरथ वर्मा, सिद्धगोपाल वर्मा, राजकुमार, सोनू आदि में राशन किट बांटी। इस दौरान शिवबरन यादव, केके महंत, पुत्तन सिंह, अखिलेश पाल, उदयवीर यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...