बांदा, अप्रैल 8 -- बांदा। संवाददता डीएम जे.रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर वसूली, राजस्व कार्यों एवं मासिक स्टाफ बैठक सम्पन्न हुई। बबेरू, तिन्दवारी, अतर्रा में मण्डी की वसूली बढ़ाए जाने के निर्देश दिये। नायब तहसीलदार अतर्रा को वसूली कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। आडिट आपत्तियों का शीघ्र समय से निस्तारण किये जाने तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयकों एवं पेंशन के प्रकरणों को लम्बित न रखते हुए शीघ्र कार्यवाही करते हुए पेंशन दिलाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान एडीएम वि/रा राजेश कुमार, एडीएम न्यायिक अमिताभ यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...