खगडि़या, जून 28 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि मड़ैया थाना क्षेत्र के पिपरालतीफ पंचायत स्थित करजनिया टोला की एक किशोरी ने शुक्रवार की तड़के अपने दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृत किशोरी पिपरालतीफ पंचायत अंतर्गत करजनिया गांव निवासी मिथुन मुनि की 13 वर्षीया पुत्री जूली कुमारी बतायी जा रही है क परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात खाने के समय जूली का अपनी मां से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी गुस्से में आकर जूली ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि कहासुनी के बाद वह छत पर सो गई। तड़के चार बजे के आसपास घर निकट स्थित बासा पर बबूल के पेड़ में अपने दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आसपास के लोगों ने परिजनों को घटना की सूचना दी। इधर थानाध्यक्ष मो. फिरदौस ने बताया कि क...