भागलपुर, जनवरी 9 -- जगदीशपुर के लोकनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट पंचायत स्तरीय सीजन 7 का गुरुवार को दो मैच खेला गया। जिसमें पहला मैच जगदीशपुर पंचायत बनाम बबूरा पंचायत के बीच खेला गया। जगदीशपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 115 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बबूरा पंचायत की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट से जीत दर्ज कर ली। मुकाबले में बेहतरीन खेल के लिए रजनीश कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मुकाबला महेशराम पंचायत और विशनपुर जिछो के बीच खेला गया। जिसमें महेशराम पंचायत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए। जवाब में विशनपुर जिछो की टीम ने मजबूत बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए दसवें ओवर छह विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बिट्टू कुमार को मैन ऑफ द म...