चंदौली, दिसम्बर 31 -- बबुरी, हिन्दुस्तान संवाद। बबुरी से गौरी गांव को जोड़ने वाली पुलिया का रास्ता क्षतिग्रस्त हो चुका है। मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। जिससे स्कूली बच्चों, महिलाओं और राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क मरम्मत के लिए कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में सड़क कटान के चलते और खराब हो चुकी है। ग्रामीण रोहित कुमार का कहना है कि इस महत्वपूर्ण मार्ग खराब हो गया है। वहीं मार्ग पर बनी पुलिया का पिलर भी कमजोर होने लगा है। जिससे पैदल चलने वाले स्कूली बच्चे, अभिभावक और दोपहिया वाहन चालक किसी तरह आवागमन कर रहे हैं। शिकायत के बाद भी रास्ते का निर्माण नहीं हुआ। इसी रास्ते से राहगीर गुजरने को मजबूर...