चंदौली, अक्टूबर 11 -- पीडीडीय नगर, हिटी। जिले में बारिश भले रुक गई हो लेकिन ग्रामीणों से लेकर राहगीरों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। पिछले दिनों हुई भारी बारिश और बाढ़ से अब भी इलिया के खखड़ा गांव सहित बबुरी, शहाबगंज, विशुनपुरा और धरौली इलाके में पानी और कीचड़ भरा हुआ है। पानी कम तो हुआ है लेकिन कीचड़ से परेशानी है। वहीं पीडीडीयू नगर से बबुरी-चकिया मुख्य मार्ग पर पानी का बहाव जारी है। हालांकि पानी कम होने से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन दिक्कतें कम नहीं हुई है। बबुरी के पास मुख्य मार्ग पर शिवनाथपुर के पास पानी कम हुआ है। लोग बाइक और आटो से आवागमन कर रहे हैं लेकिन खतरे की आशंका बनी हुई है। अब भी सड़क से पानी बह रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश से नदियों के उफान पर होने से बाढ़ आ गई थी। जिससे बबुरी-चकिया मुख्य मार्ग पर पानी भर गया था और आवागमन ...