चंदौली, जून 1 -- चंदौली/बबुरी, हिटी। जिले में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों चहनियां और इलिया क्षेत्र में हुई चोरियों के खुलासे के लिए पुलिस हाथ पावं मार रही थी। अभी इसका पता भी नहीं चल पाया था कि शुक्रवार की रात चंदौली सदर कोतवाली के माधोपुर और नरसिंहपुर और बबुरी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में तकरीबन 30 लाख के गहने सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश और भय है। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर चोरों के पकड़ने का आश्वासन देकर लौट गई। बबुरी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी रामबली यादव के भतीजी की नवंबर में शादी होने वाली है। कुछ दिन पहले रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम था। भतीजी की शादी के लिए आभूषण और अन्य सामान रखे थे। शुक्रवार की रात परिवार के सभी सदस्...