बिहारशरीफ, जून 5 -- बबुरबन्ना पईन की होगी नापी, अतिक्रमण हटाने का निर्देश जलजमाव से निजात के लिए कच्चा नाला जोड़ा जाएगा बड़े नाले से फोटो: दीपक: बिहारशरीफ के बबुरबन्ना पईन का गुरुवार को निरीक्षण करते नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने गुरुवार को बबुरबन्ना बाईपास के पास स्थित पईन का निरीक्षण किया। इस दौरान पईन पर अतिक्रमण की स्थिति पाई गई, जिससे पानी के निकास में बाधा उत्पन्न हो रही थी। नगर आयुक्त ने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि पईन की जल्द नापी कर अतिक्रमण चिह्नित करें और उसे हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने बताया कि जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए बाईपास के किनारे कच्चे नाले की खुदाई कर उसे बड़े नाले से जोड़ा जाएगा। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि मानस...