सुपौल, अगस्त 26 -- सुपौल, एक संवाददाता बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक वद्यिालय में सोमवार को एचआईवी एड्स पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्राओं को एड्स से बचाव को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला स्वास्थ्य समन्वयक बंधुनाथ झा ने छात्राओं को एचआईवी एड्स एवं संक्रमण के रोकथाम और बचाव पर वस्तिारपूर्वक जानकारी दी। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया। वद्यिालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गोपाल चौधरी ने भी अपने विचार रखे। वहीं शक्षिक डॉ रणधीर कुमार राणा ने भी अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...