झांसी, मई 1 -- झांसी (बबीना), संवाददाता बबीना थाना क्षेत्र के गांव बडोरा से सटे मध्य प्रदेश के बसई में बीती रात हाट बाजार के करीब खोखा-खोमचों और कच्ची-पक्की दुकानों में भीषण आग लग गई। धुआं और लपटों से आसपास का इलाका दहल उठा। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक सब्जी, जूता, राशन इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें जलकर राख हो चुकी थी। आग से करीब 25-26 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। झांसी के बबीना क्षेत्र के बडोरा गांव से सटे मध्य प्रदेश के बसई कस्बे में बारधुवा रोड किनारे स्थित हाट बाजार है। इसी के करीब लोग खोखा-खोमचे, कच्ची-पक्की दुकानों में व्यापार करते हैं। यहां सब्जी, जूते, राशन, इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य की दुकानें हैं। बीती देर रात अचानक सब्जी की दुकान में आग लग गई। धुआं और लपटों से...