झांसी, फरवरी 19 -- झांसी (बबीना), संवाददाता बबीना थाना क्षेत्रान्तर्गत लहर ठकुरपुरा में रिश्तेदारी में पैदल शादी समारोह में शामिल होने जा रहे तीन दोस्त पास से निकली नहर में पैर फिसलने से गिरकर डूब गए। ग्रामीणों की मदद से रस्सी डालकर दो की जान बचा ली गइ्र। वहीं एक पानी के तेज बहाव में बहता चला गया। पुलिस रेस्क्यू शुरू कर दिया है। 20 घंटे बाद वह लापता है। देर शाम तक उसका कोई सराग नहीं लग सका। बबीना के मोहल्ला खातीबाबा निवासी रामनाथ रायकवार के बेटे की सोमवार को शादी थी। रिश्तेदारी में दावत में शामिल होने गांव लहर ठकुरपुरा काशीराम (42) अपने दोस्त राघवेंद्र (40) और प्रमोद (35) के साथ पैदल घर से निकले थे। रास्ते में बैठकर इन लोगों ने कहीं शराब पी। फिर नहर किनारे निकल पड़े। जैसे ही कुछ दूरी पर पहुंचे तो एक का पैर फिसला और वह नहर में गिरने लगा। उस...