झांसी, फरवरी 14 -- झांसी (बबीना), संवाददाता आर्मी पब्लिक स्कूल, बबीना में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए एक शानदार विदाई समारोह हुआ। जिसमें जूनियर ने सीनियर्स को विदाई दी। केवेलियर सभागार में रंगारंग कार्यक्रम हुए। जिसने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि प्राचार्य डिम्पल शेखावत रहीं। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित किया। कहा, विदाई एक भावनात्मक पल होता है, लेकिन यह नए अवसरों की शुरुआत भी है। सितारों से आगे भी नई संभावनाएँ आपका इंतजार कर रही हैं। ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर साथियों के सम्मान में मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। अंशिका त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी लोकनृत्य 'घूमर ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद स्मृति सिंह और अभिषेक मिश्रा की भावुक प्रस्तुति 'तेरा यार हूँ मैं ने माहौल को भावनात्मक बना दिया। रैंप वॉक में...