झांसी, अप्रैल 3 -- झांसी (बबीना), संवाददाता बबीना थाना क्षेत्रान्तर्गत पॉश कॉलोनी भेल टाउन शिप में बीती रात चोरों ने दो दुकानों, गोदाम और पोस्ट ऑफिस को निशाना बनाया। ताले तोड़कर घुसे चोर लाखों रुपए का सामान, हजारों की नगदी समेटकर चंपत हो गए। हालांकि पोस्ट-ऑफिस और गोदाम में कुछ नहीं मिला। वहीं एक रात में हुई दनादन चोरियों से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना बबीना क्षेत्र में रहने वाले धर्मपकाश अग्रवाल की भेल टाउनशिप के व्यावसायिक केंद्र संख्या-1 में जनरल स्टोर की दुकान है। बीती देर रात वह दुकान का ताला लगाकर घर चले गए। तभी चोरों ने शटर के ताले तोड़े। इसके बाद दुकान में दाखिल हुए। फिर उन्होंने पूरी दुकान खंगाल डाली। यहां से चोर कोल्ड ड्रिंक्स, ड्राई फ्रूट्स, रिफाइंड तेल की 8 पेटियों सहित कई कीमती सामान चोरी कर चंप...