झांसी, मार्च 7 -- झांसी (बबीना), संवाददाता बबीना थाना क्षेत्र से एक 15 वर्षीय किशोरी लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बबीना थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी बीती 25 फरवरी सब्जी लेने निकली थी। इसके बाद वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास तलाश की तो उन्हें जानकारी मिली कि समीर नाम का युवक उसे अपने साथ ले गया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। अपनी बेटी की सलामती को लेकर चिंतित परिजनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द बच्ची को ढूंढने की अपील की है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है। थाना प्रभार...