झांसी, जून 20 -- झांसी (बबीना), संवाददाता। बबीना स्थित 20-लांसर्स आर्मी यूनिट से सेना की 9एमएम बेरेटा पिस्टल और उसकी ऑटो मैगजीन गायब हो गई। घटना 13 जून की बताई जा रही है। पिस्टल का कोई सुराग न मिलने पर सैन्य अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने सेना के साथ मिलकर संयुक्त जांच शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो 13 जून शाम करीब 7:10 बजे आर्मी यूनिट में कोत से सफाई के लिए असलहे बाहर निकाले गए थे। क्लीनिंग के बाद असलहों को दोबारा जमा किया जा रहा था। तब एक पिस्टल और उसकी मैगजीन नहीं मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए एनसीओ पवन ने यह सूचना जेसीओ सूबेदार अमित सिंह को दी। इसके बाद यह जानकारी कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अर्जुन सिंह तक पहुंची। सूत्रों की मानें तो इसके बाद यूनिट और कोत क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान चलाया गया। कई दिनों बाद भी पिस्टल का ...