कानपुर, नवम्बर 19 -- कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की वीमेंस टैलेंट हंट क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को केसीए पिंक एकादश ने केसीए ग्रीन एकादश को 47 रन से पराजित किया। राहुल सप्रू मैदान पर खेले गए मैच में केसीए पिंक एकादश ने 35 ओवर में तीन विकेट पर 187 रन बनाए। बबीता यादव ने 99 रन, नेहा वर्मा ने 50 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी केसीए ग्रीन एकादश की टीम 35 ओवर में सात विकेट पर 140 रन ही बना सकी। टीम की ओर से भावी सिंह पटेल ने 30 रन बनाए। अनुपम राजपूत ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...