जमशेदपुर, अक्टूबर 11 -- जमशेदपुर, मुख्य संवाददाता। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बबलू झा ने शुक्रवार को राज्य प्रभारी के राजू से रांची स्थित पार्टी कार्यालय में मुलाकात की। वे उनके बुलावे पर वहां पहुंचे थे। बबलू झा ने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश प्रभारी से हुई इस मुलाकात को बेहद सार्थक बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी उनके अभिभावकस्वरूप हैं और उन्होंने पूरा वक्त देते हुए उनकी बातों एवं समस्या को गौर से सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे उनकी शिकायतों को आलाकमान तक पहुंचाएंगे और यकीन दिलाया कि इस मामले का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाएगा। उनके साथ जिला महासचिव अमित दुबे तथा जिला सचिव अजितेश उज्जैन और बड़ी संख्या में समर्थक कार्यकर्ता भी थे। गत दिन पूर्वी सिंहभूम जिला में नए जिलाध्यक्ष के पदभार ग्रहण के दिन 8 अक्तूबर को इन नेताओं ने गांध...