चतरा, नवम्बर 19 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। चतरा के सांसद इन दिनों जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक अपने प्रतिनिधियों का मनोयनयन कर रहे हैं। बुधवार को सांसद ने गिद्धौर प्रखंड से दो लोगों को अपना प्रतिनिधि मनोनित किया है। इसमें गिद्धौर के भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार साव को आपूर्ति विभाग और सिंदुआरी गांव के ब्रजेश कुमार सिन्हा को स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग का प्रखंड प्रतिनिधि मनोनित किया है। इन दोनों के सांसद प्रतिनिधि प्रतिनिधि मनोनित होने पर कार्यकर्ताओं ने संसद के प्रति आभार जताया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि उक्त दोनों को प्रतिनिधि बनाए जाने से क्षेत्र में पार्टी और मजबूत बनेगी, साथ ही ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। हर्ष व्यक्त करने वालों में उप प्रमुख प्रीतम यादव, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार दांगी, चमारी प्रसाद दांगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष लख...