मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में बुधवार को दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी ने बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब को 103 रनों से हरा दिया। ईटीसी के मैदान में दिव्यांशी एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में सात विकेट खोकर 214 रन बनाए। प्रेम ने 80 रनों की तेज पारी खेली। रोहण मिश्रा ने 29, ऋषित ने 19, दिलशाद व रवि ने 17-17 एवं आमिर ने 11 रन बनाए। बबलू इलेवन की ओर से पृथ्वी ने तीन, आयुष आनंद ने दो, मानस व आशुतोष ने एक-एक विकेट झटके। जवाब में बबलू इलेवन की पूरी टीम 22 ओवर में 111 रन ही बना सकी। मानस ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। आशुतोष ने 25 और आयुष ने 12 रनों का योगदान दिया। दिव्यांशी एकेडमी की ओर से ऋषित ने चार महत्वपूर्ण विकेट झटके। दिलशाद, अमर, बबलू और आयुष एक-एक विकेट लेने में स...