देहरादून, नवम्बर 26 -- देहरादून में बांग्लादेशियों की फर्जी पहचान का ऐसा खेल उजागर हुआ है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को भी चौंका दिया है। सिर्फ ढाई हजार रुपए में बबली खातून 'भूमि शर्मा' बन गई. और ममून 'सचिन चौहान'। आधार कार्ड से लेकर राशन कार्ड, वोटर ID और आयुष्मान तक सब कुछ चुटकियों में तैयार। बांग्लादेशियों को फर्जीवाड़े से भारतीय बनाकर बसाने वाले इस गिरोह के तार दिल्ली से जुड़े हैं। पूछताथ में आरोपियों ने दिल्ली में बैठी किसी सोफिया दीदी का नाम लिया है। बताया उन्होंने पूरी मदद की। देहरादून पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत इन्हें पकड़ा है। एक अन्य मामले में बिना भारतीय दस्तावेज के दून में रहकर मजदूरी कर रही बांग्लादेशी महिला पकड़ी गई। सभी मामलों में अलग-अलग कानूनी कार्रवाई हुई। मंगलवार को एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि आशीर्वाद एन्क्ल...