संभल, जुलाई 20 -- प्रदेश सरकार में मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने शनिवार को बबराला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। मंत्री सबसे पहले पुरुष चिकित्सालय पहुंचे, जहां इमरजेंसी कक्ष, औषधि भंडार और अन्य सेवाओं की स्थिति देखी। इसके बाद उन्होंने महिला विंग का निरीक्षण करते हुए लैब, ऑपरेशन थियेटर व प्रसूता वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान भर्ती महिलाओं से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर फीडबैक लिया गया। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज व सभी आवश्यक सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई, दवा वितरण और स्टाफ उपस्थिति की भ...