संभल, अप्रैल 21 -- कस्बा बबराला में रविवार दोपहर रेलवे फाटक पर करीब पौन घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम के चलते राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि बबराला-अनूपशहर मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर रोजाना ट्रेनों की आवाजाही के चलते जाम की समस्या रहती है। रविवार को दोपहर करीब 2 बजे ट्रेन गुजरने के दौरान फाटक बंद होते ही दोनों ओर वाहनों की भीड़ जमा हो गई। बाइक सवार फाटक खुलने से पहले ही आगे निकलने की कोशिश में फाटक तक जा पहुंचे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। चार पहिया वाहन भी जाम में फंसे रहे। गर्मी और उमस के चलते जाम में फंसे लोग काफी परेशान नजर आए। लोगों ने विभाग से रेलवे फाटक पर यातायात नियंत्रण के लिए उचित व्यवस्था की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्...