संभल, दिसम्बर 14 -- गुन्नौर, संवाददाता। कस्बा बबराला के स्टेशन रोड पर सड़क और नाला निर्माण कार्य शुरू होने के कारण यातायात का रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। नगर पंचायत द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सड़क निर्माण होने की अवधि में रेलवे रोड मुख्य बाजार में भारी व हल्के वाहनों की नो एंट्री लागू कर दी गई है। अब वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाएगा। अलीगढ़ और बदायूं से अनूपशहर की ओर जाने वाले वाहन इन्द्रा चौक से नूरपुर तिराहा, केसरपुर तिराहा होते हुए अनूपशहर की ओर जा सकेंगे। वापसी भी इसी मार्ग से होगी। अधिशासी अधिकारी अमरेश तिवारी ने वाहन चालकों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें तथा यातायात नियमों का पालन करें। निर्माण कार्य के दौरान यातायात पुलिस द्वारा व्यवस्था बनाए रखी जाएगी।

हिंदी ...