संभल, जून 10 -- गुन्नौर क्षेत्र के बबराला-मुरादाबाद हाईवे पर स्थित मेघा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के सीएनजी प्लांट में रविवार देर रात जबरदस्त विस्फोट हो गया। यह हादसा रिफिलिंग किट फटने से हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप और दहशत का माहौल पैदा हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि स्थानीय लोगों को बम धमाके का आभास हुआ और लोग घरों से बाहर निकल आए। धमाके आवाज सुनकर अग्निशमन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कुछ देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। धमाके से प्लांट में भारी नुकसान हुआ लेकिन किसी प्रकार की जनहानि की बात सामने नहीं आई। सीएनजी प्लांट प्रबंधन मामले में कुछ भी बताने से मनाक कर रहा है। यारा फर्टिलाइजर एवं गेल इंडिया के निकट बबराला में तेल एवं प्राकृतिक गैस कंपनी मेघा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के सीएनजी प्लांट में रविवार देर रात रिफलिंग...