संभल, अक्टूबर 4 -- बबराला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने विजयदशमी के अवसर पर पथ संचलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सतीश कुमार, जिला बौद्धिक प्रमुख उपस्थित रहे। अध्यक्ष मास्टर मोहनलाल और नगर संघ चालक सहित अन्य स्वयंसेवक अनुशासन के साथ पंक्तिबद्ध होकर प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए आयोजन को सफल बनाया। मुख्य वक्ता सतीश कुमार ने विजयदशमी के महत्व पर प्रकाश डाला, संघ की स्थापना और समाज में संघ द्वारा चलाए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पांच परिवर्तन की अवधारणा और उसके महत्व पर भी चर्चा की। इसके बाद कस्बा बबराला में पथ संचलन निकाला गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने अनुशासन और समर्पण के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में राम गोपाल, नगर कार्यवाह सोनू यादव, नगर खंड प्रचारक ऋषभ, नगर पंचायत अध्यक्ष हर्षवर्धन, भ...