संभल, मई 19 -- नगर के रामा कान्वेंट स्कूल में भारतेंदु नाटक अकादमी द्वारा आयोजित दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन रंगशाला का सोमवार को भव्य समापन हो गया। कार्यशाला में लोकनाट्य 'रामलीला का गहन प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मंच पर शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में कलाकारों ने माता शबरी मिलन और राम-भरत संवाद जैसे मार्मिक प्रसंगों का सजीव मंचन किया। विशेष दृश्य में भरत द्वारा भगवान राम से अयोध्या लौटने का आग्रह किया गया, जिसे राम ने माता कौशल्या के वचन के पालन की बात कहकर अस्वीकार कर दिया। राम के त्याग और भरत की भक्ति को मंच पर जीवंत किया गया। भरत ने भगवान राम से उनकी चरण पादुका (खड़ाऊ) मांगी और उन्हें सिर पर धारण कर राजगद्दी पर स्थापित करने का संकल्प लिया। यह दृश्य दर्शकों को भाव-विभोर कर गया और रामायण की...