संभल, जुलाई 3 -- बबराला कस्बे में बुधवार शाम पेयजल आपूर्ति की मुख्य पाइपलाइन फटने से हड़कंप मच गया। पुलिस चौकी के पीछे स्थित टीचर कॉलोनी में लगे पानी के ओवरहेड टैंक से जुड़े पाइप में अचानक तेज धमाके जैसी आवाज के साथ लीकेज हुआ और देखते ही देखते हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह गया। पानी कॉलोनी की गलियों, पुलिस चौकी और आसपास के स्कूल तक में घुस गया। पाइप फटने के बाद मोहल्ले की सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे रातभर स्थानीय निवासियों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई घरों में पानी घुस गया, जिससे फर्नीचर और घरेलू सामान भी खराब होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पंचायत की पुरानी पेयजल पाइपलाइन में जाम की समस्या थी, जिसे साफ करने के लिए विभाग ने उच्च दबाव से पानी छोड़ा। प्रेशर बढ़ते ही मुख्य पाइप फट गया...